लोकसभा में वित्तीय कामकाज के बाद पेश किया जाएगा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक’

लोकसभा में वित्तीय कामकाज के बाद पेश किया जाएगा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक’

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 11:10 AM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 11:10 AM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) सरकार लोकसभा में वित्तीय अनुदान संबंधी कामकाज पूरा करने के बाद ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से संबंधित विधेयकों को पेश करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, दो विधेयक – संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्यक्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक – सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध थे।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि सोमवार के लिए सूचीबद्ध अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच को सदन द्वारा पारित किए जाने के बाद ये विधेयक इस सप्ताह बाद में पेश किए जा सकते हैं।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी संशोधित कार्यसूची में सोमवार के एजेंडे में ये दोनों विधेयक शामिल नहीं हैं।

हालांकि सरकार लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से अंतिम समय में ‘अनुपूरक कार्य सूची’ के माध्यम से संसद में विधायी एजेंडा पेश कर सकती है।

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने से संबंधित दो विधेयक प्रक्रिया के नियमों के अनुसार पिछले सप्ताह सांसदों के बीच वितरित किये गये।

संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना