चंडीगढ़: एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली लड़की की अब लॉट्री लग गई हैं। पंजाब का एक बिजनेस मैन महिला जवान को 1 लाख रुपये का इनाम देने वाला है। दरअसल एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटना घटी। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला गार्ड ने कंगना को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। कंगना पर हाथ उठाने वाली महिला के रिएक्शन का वीडियो सामने आया है।
Zirakpur (Mohali)-based businessman Shivraj Singh Bains announced he would give one lakh rupees to CISF constable Kulvinder Kaur, who slapped MP Kangana Ranaut at Chandigarh airport. #KanganaRanaut pic.twitter.com/QV9CHDAnop
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 6, 2024
CISF ने महिला को किया निलंबित
हालांकि, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला पुलिसकर्मी कुलविंदर कौर को प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। कुलविंदर कौर ने कंगना जब कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान बयान दिया था कि महिलाएं 100 रुपये के लिए आंदोलन में बैठी हैं। क्या वह वहां बैठी थी? लेकिन जब कंगना रनौत ने बयान दिया तो मेरी मां बैठी थीं।