हिप्र: ऊना में सड़क हादसे में एक की मौत, दो अन्य घायल

हिप्र: ऊना में सड़क हादसे में एक की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 05:38 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 05:38 PM IST

ऊना (हिप्र), 23 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बृहस्पतिवार की सुबह एक टैम्पो के पलटकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि टैम्पों में प्लाइवुड लदा था और हादसा थप्पलान पांडा बरोह रोड पर भाटिया वाला मोड़ के पास हुआ।

पुलिस ने बताया कि चालक की कथित लापरवाही के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। उसने बताया कि चालक कथित तौर पर तेज गति से वाहन चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक टैम्पो का अगला शीशा टूटने की वजह से पेशे से मजदूर बिहार के सुपौल जिला निवासी सलीम मोहम्मद बाहर गिर गया और वाहन से कुचला गया।

उसने बताया कि एक अन्य मजदूर बाबू राम और चालक रजनीश ठाकुर वाहन से निकलने में सफल रहे पर दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक अंब वसुधा सूद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बाबू राम के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

धीरज

धीरज