झारखंड में आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

झारखंड में आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

झारखंड में आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: February 21, 2023 / 08:35 pm IST
Published Date: February 21, 2023 8:35 pm IST

चाईबासा (झारखंड), 21 फरवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कथित तौर पर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब एक व्यक्ति लकड़ी लाने के लिए गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ गांव के पास एक जंगल में गया था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया।

 ⁠

एसपी ने बताया कि वामपंथी उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए हैं।

शेखर ने इसे कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि जिला पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी और ग्रामीण लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में