फरीदाबाद में गैस रिसाव के कारण भीषण विस्फोट, एक की मौत

फरीदाबाद में गैस रिसाव के कारण भीषण विस्फोट, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 12:55 AM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 12:55 AM IST

फरीदाबाद, 12 नवंबर (भाषा) हरियाणा के पलवल में मंगलवार को गैस पाइपलाइन से रिसाव के कारण हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह विस्फोट पुराने जीटी रोड पर लाला लाजपत राय पार्क के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि एक सरकारी ‘जेसीबी’ मशीन से एक चाय की दुकान के पास पानी की पाइपलाइन ठीक की जा रही थी, उसी दौरान विस्फोट होने से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई।

उन्होंने बताया कि आग के कारण कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिनमें से तीन मंजिला एक इमारत भी है। आग में ‘जेसीबी’ मशीन समेत कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भगदड़ के दौरान पलवल के शिव विहार कॉलोनी निवासी हरिचंद सिंगला (50) आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी।।

पुलिस ने बताया कि सिंगला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश