भंडारा (महाराष्ट्र), 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस एवं अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फैक्टरी में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं।
जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामले में जांच जारी है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा