ट्रक और टेंपो की टक्कर में एक की मौत, 12 लोग घायल

ट्रक और टेंपो की टक्कर में एक की मौत, 12 लोग घायल

ट्रक और टेंपो की टक्कर में एक की मौत, 12 लोग घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 11, 2020 12:22 pm IST

बदायूं, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा राजमार्ग पर शुक्रवार को टेंपो और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

उझानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अपराह्र लगभग तीन बजे राजमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टेम्पो में चालक समेत 13 लोग सवार थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद टेम्पो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं।

 ⁠

सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में से दो की हालत गम्भीर बताई गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

भाषा सं जफर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में