गुरुग्राम में जीप ने तिपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और नौ घायल

गुरुग्राम में जीप ने तिपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और नौ घायल

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 08:42 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 08:42 PM IST

गुरुग्राम, 14 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार जीप ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में गुरुग्राम के सेक्टर 37 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जीप चालक को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा के हिसार निवासी अंकुश मोर नामक यात्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, खांडसा गांव के पास और सनलाइफ अस्पताल के सामने सुबह करीब 5:30 बजे यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वह (अंकुश) और अन्य यात्री सुबह 5:20 बजे रामपुरा फ्लाईओवर से तिपहिया वाहन पर बैठे थे।

उसने बताया कि तिपहिया वाहन अस्पताल के पास एक अन्य यात्री को बैठाने के लिए रुका था, लेकिन तभी तेज रफ्तार से आ रही जीप ने वाहन में टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल हुए अशोक, राम खिलावन, रति राम, गुंजा गुप्ता, किरण देवी, योगेश, मुलायम सिंह, अवनेश कुमार और चालक राजबीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अवनेश को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अंकुश ने शिकायत में बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जीप चालक प्रदीप कुमार को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि जीप को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति शफीक

शफीक