Mission Shakti Abhiyaan: यूपी के बांदा में योगी सरकार की प्रमुख योजना मिशन शक्ति के तहत 10 वीं की एक छात्रा को थाना का एक दिन का SHO बनाया गया। जहां छात्रा ने बैठते ही ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया। एक दिन की इस SHO ने जनसुनवाई के दौरान मामलों को गंभीरता से सुनकर सीधे एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए। इसके बाद थाना कैम्पस का बारीकी से निरीक्षण कर स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
दरअसल, इस छात्रा ने बताया कि मुझे एक दिन का SHO बनाया गया है मुझे अच्छा लगा मैं भी भविष्य में मेहनत करके पुलिस अफसर बनूंगी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे उत्तरप्रदेश में बड़े पैमाने पर मिशन शक्ति का अभियान चलाया जा रहा है जिस पर बांदा के सभी थानों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक चौपाल कार्यक्रम चलाया गया जिसमें महिलाओं को मुश्किल समय में बचाव के तरीके भी बताए गए।
Mission Shakti Abhiyaan: इसी कार्यक्रम के दौरान बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने पैलानी थाना में एक हाई स्कूल की छात्रा शिवानी को एक दिन का SHO बनाया। शिवानी ने कुर्सी पर बैठते ही महिला की मारपीट के मामले को सुनकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश देते हुए मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।