झारखंड में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत, एक अन्य घायल

झारखंड में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत, एक अन्य घायल

झारखंड में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत, एक अन्य घायल
Modified Date: March 22, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: March 22, 2025 10:29 pm IST

चाईबासा (झारखंड), 22 मार्च (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को हुए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छोटानागरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वनग्राम मरंगपोंगा वन क्षेत्र के पास अपराह्न करीब 2.30 बजे संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में विस्फोट हुआ था।

उन्होंने बताया कि यह विस्फोट उस दौरान हुआ जब क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा था।

 ⁠

जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था, लेकिन तलाशी अभियान के दौरान उसमें धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में दो जवान सुनील कुमार मंडल और पार्थ प्रतिम डे घायल हो गए हैं और उन्हें हवाई मार्ग से इलाज के लिए रांची ले जाया गया था।

शेखर ने बताया, ‘‘सीआरपीएफ की 193 बटालियन में उपनिरीक्षक मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।’’

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीआरपीएफ के जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चाईबासा में आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की दुःखद खबर मिली है। मारंग बुरु (संथालों के इष्ट देवता)दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’

भाषा प्रीति धीरज

धीरज


लेखक के बारे में