जमशेदपुर : Railways canceled trains : रेलवे लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रही है। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बिच रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों रद्द करने का ऐलान किया है। रेलवे द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार आठ ट्रेनों को रद्द किया है।
Railways canceled trains : दरअसल, चक्रधरपुर मंडल में राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच प्री नान इंटर लाकिंग व नान इंटर लाकिंग का कार्य होना है। ऐसे में इन कार्यों में कोई बाधा ना आए इस लिए रेवले ने इन ट्रेनों को रद्द किया है। आप अगर ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो एक बार ट्रेनों की स्थिति जान ले। क्योंकि प्री व नान इंटर लाकिंग के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही टाटानगर रेलवे स्टेशन से रद्द रहेगी।
08167 राउरकेला से झारसुगुड़ा को जाने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 से 19 जुलाई तक रद्द।
08168 झारसुगुड़ा से चलकर राउरकेला को जाने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 से 20 जुलाई तक रद्द।
18109 टाटानगर से इतवारी को जाने वाली इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से 11 से 19 जुलाई तक के लिए रद्द।
18110 इतवारी से टाटानगर को आने वाली इतवारी टाटा एक्सप्रेस 11 से 19 जुलाई तक रद्द।
यह भी पढ़े : अपने बॉयफ्रेंड से ये 5 बातें छिपाती हैं लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान
18175 हटिया झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस हटिया से 11 से 19 जुलाई तक रद्द।
18176 झारसुगुड़ा हटिया मेमू एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से 11 से 20 जुलाई तक रद्द।
18107 राउरकेला जगदलपुर एक्स्प्रेस राउरकेला से 11 से 19 जुलाई तक रद्द।
18108 जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस जगदलपुर से 11 से 20 जुलाई तक रद्द।
यह भी पढ़े : एक ऐसा स्कूल, जहां दिन ढलते ही आने लगती है ऐसी आवाजें, गांव वाले हैं परेशान
Railways canceled trains : बिलासपुर डिवीजन में भी नान इंटर लाकिंग का काम होना है। ऐसे में 18109 इतवारी एक्सप्रेस को टाटानगर से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 18005 हावड़ा से चलकर जगदलपुर को जाने वाली संबलेश्वरी एक्सप्रेस को संबलपुर से शार्ट टर्मिनेट किया गया है। संबलेश्वरी एक्सप्रेस यहां से आगे नहीं जाएगी। जबकि 12871 हावड़ा कंटाबाजी टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को भी बलांगीर तक शार्ट टर्मिनेट किया गया है। ये ट्रेन बलांगीर से आगे नहीं जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।