सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने फिर की इस्तीफे की पेशकश, कहा- अब नहीं संभाल सकता जिम्मेदारी

सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने फिर की इस्तीफे की पेशकश, कहा- अब नहीं संभाल सकता जिम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - June 26, 2019 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद से राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं। बुधवार को को लोकसभा सदस्यों की बैठक में एक बार फिर उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन इस बार भी सदस्यों ने उन्हें पद पर बने रहने की सलाह दी। कांग्रेस सांसदों का कहना है कि इस संकट की घड़ी में पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व की की आवश्यकता है।

Read More: अंतागढ़ टेपकांड, गृहमंत्री ताम्रध्वज ने जोगी पिता-पुत्र को दी यह सलाह, जानिए

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने बुधवार को अपने सांसदों की बैइक बुलाई थी। यह बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। बैठक में राहुल गांधी सहित देशभर के सांसद शामिल हुए। बैठक में नई रणनीति बनाकर काम करने की योजना पर चर्चा की गई।

Read More: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के लिए सरकार ला रही नया कानून, देना होगा इतना फाइन कि हो जाएंगे कंगाल!

वहीं, सूत्रों के हवाले मिल रही जानकारी के अनुसार सांसदों की बैठक में एक बार फिर राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की। उनके इस्तीफे को लेकर सांसदों ने सलाह देते हुए कहा ​कि राहुल गांधी अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बनें रहें क्योंकि इस संकट की घड़ी में पार्टी के पास अन्य कोई विकल्प नहीं है। लोकसभा चुनाव में हार सामूहिक जिम्मेदारी है। इस महत्वपूर्ण समय में पार्टी को आपके नेतृत्व की जरूरत है।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/m-cVUZ8tzVs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>