खुद को सम्मानित करने की बात पर पीएम मोदी का रिएक्शन, बोले विवादों में घसीटने की कोई खुराफात…

खुद को सम्मानित करने की बात पर पीएम मोदी का रिएक्शन, बोले विवादों में घसीटने की कोई खुराफात...

  •  
  • Publish Date - April 8, 2020 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नईदिल्ली। पीएम मोदी ने खुद को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात का जवाब दिया है। पीएम ने ट्वीट कर ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह भी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्ववीट कर कहा है कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पीएम ने कहा कि पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मंत्री मोदी 11 अप्रैल को सभी राज्यों क…

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह देते हुए ट्वीट किया ‘हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।’

ये भी पढ़ें: ब्राजील के पीएम ने ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ को बताय…

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश की कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह संभव नहीं होगा कि लॉकाडाउन 14 अप्रैल को खत्‍म किया जाए, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये देश के विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की, इसमें देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 9 और नए मरीज मिले, S…