आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर लहराएगा तिरंगा

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर लहरायेगा तिरंगा

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर लहराएगा तिरंगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 18, 2022 1:26 am IST

रांची।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं जिसके तहत जनसहभागिता से देश के प्रत्येक नागरिक के घर पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लहराने की व्यवस्था की जायेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आज देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं उपराज्यपालों के साथ ऑनलाइन बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘हर-घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसके तहत सभी के घरों में तिरंगा लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत में फिर मंडराया तूफान का खतरा, इस तट से टकराने की आशंका, मौसम विभाग ने कही ये बड़ी बात

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी के बीच देश के प्रति गौरव, स्वाभिमान और देशभक्ति की भावना जगाने का काम करेंगे। यह काम अकेले नहीं हो सकता इसके लिए हर राज्य, राज्य की समस्त जनता को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं आम जनता ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए झंडे को ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ नजदीकी डाकघरों से भी खरीद सकती है।

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, सभी केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

यह भी पढ़ें:  नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से गदगद हुए सीएम शिवराज, प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद

शाह ने कहा, ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से हम हर घर तक आजादी की खुशी को पहुंचाने का काम रह रहे हैं।’’ बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘आज हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी में एकत्रित हुए है, यह काफी खुशी का दिन है। इसी के तहत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के माध्यम से हम हर घर तक आजादी की खुशी पहुंचाने का प्रयास करेंगे।’

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में