नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी और कहा कि राष्ट्र की प्रगति में जिस समर्पण और उत्कृष्टता के साथ वह योगदान दे रहे हैं उसे देश देख रहा है।
पढ़ें- सीएम भूपेश ने पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव के निधन पर जताया शोक
मोदी ने कहा कि भाजपा को मजबूत बनाने की दिशा में उनके प्रयास भी स्मरणीय हैं। शाह आज 56 साल के हो गए। साल 2014 में केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद शाह को भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था। उनके नेतृत्व में भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकारें बनाई और फिर 2019 में भारी बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में वापसी की।
पढ़ें- स्कूल खुलने के बाद 27 स्कूली छात्र हुए कोरोना पॉज़िटिव, प्रशासन ने …
पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शाह को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया और गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
पढ़ें- शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूशा राणा ने थामा कांग्रेस का दामन, यूपी…
देश की प्रगति में जिस समर्पण और उत्कृष्टता के साथ वह अपना योगदान दे रहे हैं, देश उसे देख रहा है। भाजपा को मजबूत बनाने में भी उनके प्रयास स्मरणीय हैं। भगवान उन्हें देश सेवा के लिये अच्छी सेहत और लंबी उम्र दें।’’