Sanjay Raut on Advani getting honor: मुंबई। पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता को सरकार भारत रत्न से सम्मानित करने जा रही है। देश के लिए जो उन्होंने का किया इसे लेकर उनका सम्मान होने जा रहा है। इसे लेकर देश भर के तमाम नेता उन्हें बधाईयां दे रहें है। लाल कृष्ण आडवाणी भारत रत्न सम्मान पाने वाले बीजेपी के दूसरे बड़े नेता है। इन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से नवाजा जाएगा।
Sanjay Raut on Advani Getting honor: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा, “…प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का जिनका अधिकार और हक था उन्हें तो ऐसी जगह कर दिया गया जहां सब उन्हें भूल गए, भाजपा भी उन्हें भूल गई…
Sanjay Raut on Advani Getting honor: आगे राउत ने कहा कि जब मौका आया तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया और अब उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, वे इसके हकदार हैं, उनका देश के विकास में योगदान रहा है… वे(भाजपा) लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाकर उनका सम्मान कर सकती थी लेकिन उन्होंने वह नहीं किया…”
ये भी पढ़ें- Bomb Found in Indore: शहर के मैदानी इलाके हैंड ग्रेनेड बम मिलने से फैली सनसनी, बम डिस्पोजल की टीम पहुंची मौके पर
#WATCH मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “…प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का जिनका अधिकार और हक था उन्हें तो ऐसी जगह कर दिया गया जहां सब उन्हें भूल गए, भाजपा भी उन्हें भूल गई… जब मौका आया तो उन्हें… pic.twitter.com/tYnEy4M10Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो…
25 mins ago