31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात, ट्वीट कर लोगों से मांगे सुझाव

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात, ट्वीट कर लोगों से मांगे सुझाव

  •  
  • Publish Date - May 18, 2020 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

कोरोना संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के अंतिम दिन यानी 31 मई को पीएम मोदी रेडियो कार्यक्रम के जरिए मन की बात में देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Read More News: देश के इन 30 जिलों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, लॉकडाउन 4 में भी यहां नहीं मिलेगी को

वहीं पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए लोगों से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- ’31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतजार करूंगा। इसके लिए आप 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। साथ ही नमो एप या माईगॉव पर भी लिखकर भेज सकते हैं।’

Read More News: हैदराबाद से सैकड़ों छात्राओं की छत्तीसगढ़ में वापसी, बस्तर के प्रयास विद्यालय में 

इससे पहले लॉकडाउन की अवधी में मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को कोरोना के रोकथाम को लेकर अलर्ट किया था। वहीं अब लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिन पीएम मोदी कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों में नई जोश और ऊर्जा फूंकेंगे।

Read More News: बालोद में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, महाराष्ट्र से लौटने के बाद किया गया था क्वारंटाइन