अब इस प्रदेश में भी हुई ओमीक्रोन वेरिएंट की एंट्री, 8 साल का बच्चा मिला संक्रमित, मचा हड़कंप 

Omicron's entry in Goa, 8 year old child found infected

  •  
  • Publish Date - December 27, 2021 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

पणजी, 27 दिसंबर (भाषा) Omicron’s entry in Goa ब्रिटेन से गोवा आए आठ साल के एक बच्चे के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का यह पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लड़का 17 दिसंबर 2021 को ब्रिटेन से आया था और उसके ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में की गई जांच से हुई है। राणे ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा तय किये गए प्रोटोकॉल के तहत सभी कदम उठाएगी और जरूरत पड़ेगी तो कड़े उपाय भी करेगी।

Read more : महिला से वकील समेत चार लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, पति को जमानत दिलाने के नाम पर बुलाए फिर… 

Omicron’s entry in Goa गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने आगामी नववर्ष समारोह के मद्देनजर पहले ही पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारकों से कह दिया है कि वे सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि उत्सव के दौरान कोविड-19 का प्रसार नहीं हो। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार को गोवा में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में अब तक सामने आये मामलों की संख्या बढ़कर 1,80,050 हो गई थी। राज्य में मृतक संख्या 3,519 है।