Omicron: Highest number of cases in Maharashtra, number of infected in India rises to 653

भारत में ओमिक्रॉन की संख्या 653 हुई, 186 लोग स्वस्थ भी हो गए.. बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए केस

Omicron: Highest number of cases in Maharashtra, number of infected in India rises to 653 ओमीक्रोन: महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले, भारत में संक्रमितों की संख्या 653 हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: December 28, 2021 10:46 am IST

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) भारत के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ओमीक्रोन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- नए साल में भारत के इन 13 शहरों में होगी 5G की शुरुआत, दूरसंचार विभाग का बड़ा ऐलान

मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6,358 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,456 रह गई है। इस दौरान 293 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई है। पिछले 61 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं।

पढ़ें- शाहबाज ने बढ़ाया बिलासपुर का मान.. रणजी टीम के लिए चयन

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,456 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 385 मामलों की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पढ़ें- 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियां होंगे वैध, मध्यप्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला