उमर ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए नेकां के विधायकों का आभार जताया

उमर ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए नेकां के विधायकों का आभार जताया

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 04:13 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 04:13 PM IST

श्रीनगर, 10 अक्टूबर (भाषा) उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायकों को उन्हें अपना नेता चुनने के लिए धन्यवाद दिया।

अब्दुल्ला ने यहां विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, “जो फैसला लिया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी है। नेकां विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल ने अपना नेता तय कर लिया है और मैं नेकां विधायकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया।”

उन्होंने कहा कि सात में से चार निर्दलीय विधायकों ने नेकां को समर्थन दे दिया है, जिससे पार्टी के विधायकों की संख्या 46 हो गई है।

अब्दुल्ला ने कहा, “कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है। उन्हें फैसला लेने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। जैसे ही वे हमें समर्थन पत्र देंगे, मैं सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा।”

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसने 42 सीट जीती हैं। वहीं, अपने सहयोगियों– कांग्रेस और माकपा के साथ वह 95 सदस्यीय विधानसभा में आसानी से बहुमत से आंकड़े तक पहुंच गई है। कांग्रेस ने छह और माकपा ने एक सीट जीती है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश