Today News and LIVE Update 16 August: श्रीनगर: JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “…देर आए-दुरुस्त आए, चुनाव आयोग की ओर से तीन चरणों में मतदान का ऐलान हो चुका है… मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से कहना चाहूंगा कि हम पहले से इसकी तैयारी में थे। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया है…”
#WATCH श्रीनगर: JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “…देर आए-दुरुस्त आए, चुनाव आयोग की ओर से तीन चरणों में मतदान का ऐलान हो चुका है… मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से कहना चाहूंगा कि हम पहले से इसकी तैयारी में थे। चुनाव आयोग ने… pic.twitter.com/LTjGAgzEeK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
इसी साल 2024 में देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। इसको लेकर आज दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इस पीसी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। बता दें कि रायपुर दक्षिण सीट खाली है, जिसके लिए भी इस पीसी में तारीखों का ऐलान होने को है। दरअसल, रायपुर दक्षिण विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद रायपुर दक्षिण सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब इस सीट पर विधानसभा चुनाव होने को है।
सागर-
जमीन की नपती के लिए पहुंचे पटवारी पर हमला
युवक ने धारदार हथियार से सिर पर किया हमला
मौके से भागकर पटवारी ने बचाई अपनी जान
आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
मालथोन थाना क्षेत्र के बरुआ गांव की घटना
सीधी-
तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चियों की मौत
नहाने के दौरान डूबी तीनों मासूम
पथरौला चौकी के भगोहर गांव की घटना
पुलिस मौके पर पहुंची
कल सुबह तीनों मासूम का होगा पीएम
दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ नर्सों ने AIIMS में विरोध प्रदर्शन किया।
हरियाणा: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की तारीख की घोषणा पर INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, "ECI का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हरियाणा प्रदेश की जनता को 1 महीने पहले राहत दिला दी। भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में लोग सबसे ज्यादा परेशान थे। यहां पर भ्रष्टाचार बढ़ा है। यहां जात-पात के नाम पर बहुत जहर उगला गया। विशेष तौर पर अलग-अलग समय पर अलग समुदाय के लोगों को इन्होंने अलग थलग करने की कोशिश की। सबसे पहले जाट और नॉन जाट का नारा दिया और उसके बाद यहां पर मेवात में पिछले साल इन्होंने दंगे कराने की कोशिश की और प्रदेश के बांटना चाहा...मुझे नहीं लगता कि ये(भाजपा) 20 का आंकड़ा भी पार कर पाएंगे।"
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "पूरी दिल्ली मेरा परिवार है, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार के बीच आ गया हूं, सब लोग मुझसे ऐसे ही गले मिल रहे हैं, मुझे बहुत खुशी है। हर व्यक्ति कह रहा है कि हम प्रार्थना कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आ जाएं। यह इतने लोगों की प्रार्थना और दुआएं हैं, यह सत्य की ताकत है, अरविंद केजरीवाल भी बहुत जल्द बाहर आएंगे।"
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल घटना: महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या मामले की जांच कर रही CBI टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से रवाना हुई।
जबलपुर- डॉक्टर्स की हड़ताल को हाईकोर्ट में चुनौती
एम्स भोपाल में डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीजों की परेशानी पर PIL
HC ने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल को जारी किया नोटिस
व्हाट्सएप, ईमेल के माध्यम से तत्काल नोटिस सर्व करवाने का आदेश
HC ने कल तय की मामले पर अगली सुनवाई।
जबलपुर- अल्प प्रवास में आए CM से डॉक्टर्स की नहीं हो पाई मुलाक़ात
सुरक्षा की मांग पर डॉक्टर्स ने कल हड़ताल का किया ऐलान
IMA की अगुवाई में शासकीय और निजी डॉक्टर्स की कल हड़ताल
शनिवार सुबह 6 बजे से 24 घण्टे के लिए ओपीडी बंद रखेंगे डॉक्टर्स।
इंदौर : कलकत्ता में जूनियर डॉक्टर दुष्कर्म हत्यकांड मामले में सड़क पर उतरे बड़ी संख्या डॉक्टर्स
एमवाय गेट से रीगल चौराहे तक निकाला गया कैंडल मार्च
हज़ारों की संख्या में डॉक्टर्स पैदल मार्च में हुए शामिल
सभी की मांग हत्यारे को हो फांसी की सजा ।
17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक बन्द रहेंगी ओपीडी
24 घण्टे की हड़ताल पर रहेंगे डाक्टर , जूनियर डॉक्टर
"भाजपा चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के इस निर्णय का भाजपा लंबे समय से इंतजार कर रही थी... पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अमन, शांति, भाईचारा मजबूत हुआ है, जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है। लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव भी रिकॉर्ड मतदान होगा और जिस तरह प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है, निश्चित ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा की जीत होगी।"
MP कांग्रेस से अब्बास हफीज़ को जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी...
कश्मीर में चुनाव के लिये कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर किये गए नियुक्त...
दिल्ली: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा, "भाजपा चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के इस निर्णय का भाजपा लंबे समय से इंतजार कर रही थी...
दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ डॉक्टरों ने निर्माण भवन में विरोध प्रदर्शन किया।
बहुचर्चित कोल घोटाला मामले में निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया का सबसे करीबी राजदार मनीष उपाध्याय गिरफ्तार....आरोपी मनीष को कोर्ट में पेशकर 8 दिन पुलिस रिमांड पर लिया EOW ने....पिछले डेढ़ साल से फरार था आरोपी मनीष उपाध्याय...
भोपाल
प्रदेश के सबसे बड़े सहकारी बैंक अपैक्स बैंक की वेबसाइट हैक
15 अगस्त को शाम 6 बजे से हैक हुई साइट
हैकर ने रजाकार शब्द का किया इस्तेमाल
अपेक्स बैंक सर्च करने पर बैंक की वेबसाइट में Hacked By TheRazakarHeroes लिखा आ रहा है।
डोंगरगढ़-
जिला खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई
शहर के 10 अगल-अलग दुकानों में मारा छापा
बीकानेर स्वीट्स,आशीष डेयरी,केक्स एंड बेकर्स
मंदिर कैंटीन समेत कई मिठाई दुकानों में मारा छापा
अधिकारियों ने सभी दुकानों से लिया सैंपल
कई दुकानों में मिले एक्सपायरी कोल्ड्रिंक
एक्सपायरी खाद्य सामग्री को किया गया नष्ट
कार्रवाई के डर से कई दुकानदार मौके से भागे
खाद्य विभाग की कार्रवाई अब भी जारी
सीधी-
छात्रा ने धारदार हथियार से अपने गले को रेता
बेहोश होकर रोड पर गिरी छात्रा
CCTV में कैद हुई घटना
छात्रा को गंभीर हालत में रीवा किया रेफर
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरिया की घटना
ग्वालियर-
पिता ने की बेटी की हत्या
प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या
6 महीने पहले प्रेमी चली गई युवती
पुलिस ने कल युवती को बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया था
हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर की घटना
गुना-
गुना विधायक पन्नालाल शाक्य का बड़ा बयान
मोदी जी को मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज भेज दो
आपके सदन में कैसे लुच्चे लोग बैठे है
इनकी सदस्यता आज ही खत्म कर दो
जब देश भक्ति ही नहीं तो, देश बचेगा कैसे
आज जो बांग्लादेश में हो रहा है
एक दिन मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही होगा: शाक्य
रायपुर ब्रेकिंग,
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का विरोध,
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन,
मेडिकल कॉलेज से निकली है रैली ,
मेडिकल कॉलेज से मरीन ड्राइव तक करेंगे मार्च,
काले कपड़े पहनकर जताया जा रहा विरोध,
प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन,
17 अगस्त को राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी करेंगे काम बंद
सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे अधिकारी कर्मचारी
भिलाई-
ACB/EOW की कार्रवाई जारी
व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के घर अब भी मौजूद
10 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे है अधिकारी
कई दस्तावेज को किया जब्त
नोट गिनने की मशीन भी घर के अंदर गई है टीम
रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा पर कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जो शांति लाई है, उसकी वजह से लोकसभा चुनाव में भारी मतदान हुआ। अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद वहां यह पहला चुनाव होगा, मेरा यह मानना है कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लोकतंत्र के लिए वरदान साबित होगा और विकास के नए मार्ग खोलेगा।"
#WATCH रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा पर कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जो शांति लाई है, उसकी वजह से लोकसभा चुनाव में भारी मतदान हुआ। अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद… pic.twitter.com/YmZRiC3qR5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
दतिया-
अधेड़ ने की मासूम से दुष्कर्म करने की कोशिश
आरोपी पर दर्ज किया मामला
जिगना थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
धमतरी
कार अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में कार सवार 3 लोगों को आई चोट
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
कार में 4 लोग थे सवार
गाय को बचाने के दौरान हुआ हादसा
श्यामतराई बाई पास की घटना
जांजगीर-
जिला प्रशासन की 6 गाड़ियों की कुर्की का आदेश
प्रथम सत्र न्यायालय ने जारी किया आदेश
कोर्ट की टीम को SDM की ही गाड़ी मिली
केएसके पॉवर प्लांट से मुआवजा राशि नहीं मिलने का मामला
सुरेखा सिंह को मिलना है 1 करोड़ 37 लाख का मुआवजा
मुआवजा नहीं मिलने पर कोर्ट ने जारी किया कुर्की आदेश
कोर्ट की टीम को जिला प्रशासन के अफसरों का नहीं मिला सपोर्ट
झोलझाप डॉक्टर की क्लीनिक में ड्रग डिपार्टमेंट छापा.....
बड़ी मात्रा में मिली एलोपैथिक दवाएं.....
बिना डिग्री डॉक्टर बन इलाज कर रहा था आरोपी मुकुंद मेश्राम....
शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य के बगल ही चला रहा था अवैध क्लीनिक....
राजधानी में झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार चल रही है कार्रवाई
राजिम अपडेट-
EOW और ACB ने पांडुका में दी दबिश
पूर्व IAS रानू साहू के मायके पहुंची टीम
2 गाड़ियों में 10-12 लोगों की टीम पहुंचे है
घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही टीम
DMF फंड घोटाला के आरोपी है रानू साहू
दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "कल ही प्रधानमंत्री ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' की बात की, लेकिन वे केवल 2 राज्यों में एक साथ चुनाव करा पा रहे हैं, हमें समझ में नहीं आ रहा कि वे 4 राज्यों में एक साथ चुनाव क्यों नहीं करा पा रहे हैं। चाहे ये आज हारें या कल, इनकी हार निश्चित है... हम तैयार हैं, हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं क्योंकि हमने लोगों के मुद्दे उठाए हैं..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "कल ही प्रधानमंत्री ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' की बात की, लेकिन वे केवल 2 राज्यों में एक साथ चुनाव करा पा रहे हैं, हमें समझ में नहीं आ रहा कि वे 4 राज्यों में एक साथ… pic.twitter.com/go96on7Cv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "आज ECI ने घोषणा कर दी है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव 3 चरणों में होगा। 2 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। मैं ECI से ये उम्मीद करूंगा कि सभी को लेवल प्लेइंग फील्ड दें। इन लोगों ने जो अधिकारियों को रातों-रात बदला है इसका मतलब इन्हें मालूम था कि घोषणा होगी। मैं चाहता हूं कि ECI इसे भी देखें कि इन अफसरों को किस आधार पर बदला गया है।"
#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "आज ECI ने घोषणा कर दी है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव 3 चरणों में होगा। 2 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। मैं ECI से ये उम्मीद करूंगा कि सभी को लेवल प्लेइंग फील्ड दें। इन लोगों ने जो… pic.twitter.com/dGDAXj5ThG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
राजिम
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार CRPF जवान घोष साहू की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे है ग्रामीण
ट्रक के नीचे ही फंसा हुआ है जवान का शव
अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री गांव की घटना
जबलपुर- भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को HC से झटका
HC ने विधायक आरिफ मसूद की याचिका की ख़ारिज
मसूद ने अपने खिलाफ चुनाव याचिका को दी थी HC में चुनौती
पराजित BJP प्रत्याशी ध्रुव नारायण ने मसूद का निर्वाचन शून्य घोषित करने लगाई है चुनाव याचिका
आरिफ़ मसूद पर अपने शपथपत्र में वित्तीय जानकारी छुपाने का है आरोप।
बीजापुर-
अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालनार गांव पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा
जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से की बात, एक बच्चे को अपने पास बुलाया
बच्चे को अपनी गोद में बिठाकर दुलार करने लगे
इंदौर
एमपी की सियासत में अब खटमल और मच्छर की एंट्री
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
बोले कुछ खटमल और मच्छर कहते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे
विजवर्गीय बोले, ये शेर और शेरनियों का देश है, यहाँ बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे
विजयवर्गीय बोले खटमल और मच्छरों को अक्ल कब आएगी पता नहीं
विजयवर्गीय ने इशारों ही इशारों में कसा सज्जन वर्मा पर तंज
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने दिया था बयान
कहा था भारत में भी जल्द हो जाएंगे बांग्लादेश जैसे हालात
इंदौर में देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान दिया विजयवर्गीय ने बयान
इंदौर : जज का 10 साल का बेटा तिरंगा झंडा लगाते के दौरान हाई टेंशन लाइन की आया चपेट में
नानी के घर घूमने आया था 10 वर्षीय मोहम्मद अरशान
सनावद में सिविल कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं पिता
गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती
पुलिस ने विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों पर किया मामला दर्ज
गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी
पंढरी नाथ पुलिस मामले की जांच में जुटी
राजिम-
मामूली विवाद के चलते युवक की पीट पीट कर हत्या
गांव के युवक ने दो युवकों के साथ मिलकर की हत्या
गंभीर हालत में लाया गया था अस्पताल
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
पुलिस घटना की जांच में जुटी
आरोपी फरार, तलाश जारी
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं... कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है..."
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं... कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है..." pic.twitter.com/T3k489CBMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
4 अक्टूबर को मतगणना होगी। pic.twitter.com/FUsmUZzNDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
दिल्ली- CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा में 1 ही चरण में होगा चुनाव
1 अक्टूबर को होगा हरियाणा का चुनाव
J&K में विस चुनाव 3 चरणों में होगा चुनाव
18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग
25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव
1 अक्टूबर को तीसरे चरण का होगा चुनाव
4 अक्टूबर को J&K और हरियाणा का आएगा रिजल्ट
टीकमगढ़-
4 दिन से चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त
वकीलों की मांग पर SP ने देहात थाना प्रभारी को हटाया
वकीलों पर दर्ज FIR के मामले में जांच का भरोसा दिलाया
जिला अधिवक्ता संघ ने हड़ताल समाप्त करने का किया ऐलान
10 अगस्त को 3 वकीलों पर दर्ज की गई FIR को लेकर किए थे हड़ताल
FIR को लेकर सोमवार से हड़ताल पर थे जिला न्यायालय के वकील
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं... मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है..."
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं... मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख… pic.twitter.com/IqQUkZKPUS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
इंदौर : केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा में मनाया राखी का त्यौहार
विधानसभा 1 में बड़ी संख्या में मंत्री को राखी बांधने पहुंची,
महिलाओं से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया आशीर्वाद ,
इंदौर : प्रशासन की टीम पर गोली चलाने वाले 2 और आरोपी हुए गिरफ्तार
मामले में 3 गार्ड हो चुके है गिरफ्तार, आरोपीयों से लाइसेंसी बंदूक भी हुई जप्त
बाणगंगा थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर आरोपियो ने चलाई थी गोली
गोली चलाने का लाइव विडिओ भी आया था सामने
मामले में एक आरोपी अभी भी फरार
आरोपीयों पर रासुका करने की प्रक्रिया की गई शूरू
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/rg117z5pIN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
बिलासपुर
पूर्व पीसीसी चीफ व पूर्वमंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान
राज्य की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा
सरकार सांय- सांय पीछे हो रही है
कौन सरकार चला रहा है किसी को पता नहीं
सीएम साय केवल मुखौटा हैं
बाकी सब दिल्ली और नागपुर से चल रहा है
नौ महीने में सरकार का सांस फूलने लगा है
कानून व्यवस्था बेलगाम है, लगातार घटनाएं हो रही हैं
देश में छत्तीसगढ़ बदनाम हो रहा है
शराबबंदी का वायदा कर सरकार भूल गई है
सरकार में भ्रष्टाचार डबल हो गया है
तहसील से लेकर दफ्तर तक बिना पैसे के कोई नाम नहीं हो रहा है
सरकार को ठेके में दे दिया गया है
ठेके वाले ही सरकार चला रहे हैं
धार: यात्री बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर
हादसे में 8 से अधिक लोगों को आई चोट
ट्रैक्टर में सवार बच्चों को भी लगी चोट
सभी घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती
बदनावर थाने के पेटलावद रोड पर पिटगारा की घटना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मॉरीशस के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एड्रियन चार्ल्स डुवल का स्वागत किया। दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।
महासमुंद
महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी का गौ सत्याग्रह प्रदर्शन
सड़कों के आवारा मवेशियों को लेकर किया गया सत्याग्रह प्रदर्शन
आवारा मवेशियों को लेकर किया SDM कार्यालय में प्रदर्शन
कांग्रेसी आवारा मवेशियों को SDM कार्यालय में छोड़ कर लौटे
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैथल में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत हरियाणा में अतिरिक्त अनुदान के लाभार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए।
खैरागढ़
छुई खदान के नागरिकों ने किया चक्का जाम
रास्ते के निर्माण कार्य में देरी होने पर किया प्रदर्शन
मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद
कलेक्टर को बुलाने की मांग
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के तिहाड़ जेल के बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया।
#WATCH आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के तिहाड़ जेल के बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया। pic.twitter.com/cNbHGnd4Du
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
जांजगीर
अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश
महिला से दुष्कर्म और हत्या की आशंका
झाड़ियों में मिला महिला का शव
अकलतरा पुलिस जांच में जुटी
अकलतरा के खोंड़ रोड का मामला
मौके पर पहुंचे SP
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात का दुख है कि पश्चिम बंगाल की सरकार इस घटना को छिपाने के लिए लगातार गलत रास्ते पर जा रही है। इस घटना पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए थी...सरकार का मतलब होता है कि सरकार अपने सभी विभागों का सरंक्षण करे, व्यवस्थाओं में लगे लोगों की सुरक्षा की चिंता करे..मुझे लगता है कि TMC इस पर विचार करेगी..."
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात का दुख है कि पश्चिम बंगाल की सरकार इस घटना को छिपाने के लिए लगातार गलत रास्ते पर जा रही है। इस घटना पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए थी...सरकार का मतलब होता है कि सरकार अपने सभी विभागों का सरंक्षण करे, व्यवस्थाओं… pic.twitter.com/ftPp0n1zQJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
भिलाई-
पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे पाटन विधानसभा
गौवंश सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे पाटन
मवेशियों को पाटन SDM कार्यालय ले जाएंगे
पाटन से 5 किमी पहले पैदल मवेशियों को ले जा रहे
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान
मवेशियों की वजह से फसल बर्बाद हो रही
इसके लिए सरकार है जिम्मेदार: भूपेश बघेल
सभी सरकारी योजनाओं को जानबूझकर किया जा रहा बंद
भोपाल....
बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर रणनीति होगी तय...
17 और 18 अगस्त को दिल्ली में होगी बीजेपी की बड़ी बैठक...
राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री होंगे बैठक में शामिल..
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा होंगे शामिल...
PM नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह होंगे बैठक में शामिल...
21 अगस्त को एमपी बीजेपी की भोपाल में होगी बड़ी बैठक...
सदस्यता अभियान को लेकर बैठक में होगी चर्चा...
धार- शहर में खुलेआम चाकूबाजी और मारपीट
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
5-6 युवक 1 युवक के साथ दिनदहाड़े कर रहे मारपीट
शहर के बस स्टैंड का है वायरल वीडियो
घटना के बाद इलाके में फैली दहशत
घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस ने 1 आरोपी को लिया हिरासत में
अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दी जा रही दी दबिश
पुलिस ने मौके से 1 बाइक किया जब्त
धार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड की घटना
विदिशा:पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला
पुलिस ने नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम के दौरान नाबालिग ने लगाया था नारा
आरोपी पर BNS की धारा के तहत मामला किया गया दर्ज
आरोपी से पूछताछ और वीडियो के आधार पर हो रही जांच
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/rcYz44f4DF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
दिल्ली-
NCPCR अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का बयान
छग में नाबालिग की पीट पीटकर हत्या पर बोले
नक्सलियों ने एक 16 साल के बच्चे की हत्या की है ये घटना निंदनीय है
उग्रवादी विचारधारा हमेशा से बच्चों विरोधी रही है
इस तरह के विचारों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है
नक्सलवाद को खत्म करना समाज और राष्ट्र की जरूरत है
मामले में छात्रों की सुरक्षा के लिए छग सरकार को आवश्यक अनुशंसाएं भेजी जा रही हैं
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब भी उपचुनाव होंगे तब समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराएगी। ये अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, अधिकारियों को हटाना, अधिकारियों की पोस्टिंग करना...इसकी शिकायत सपा चुनाव आयोग को करेगी।"
#WATCH लखनऊ (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब भी उपचुनाव होंगे तब समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराएगी। ये अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, अधिकारियों को हटाना, अधिकारियों की पोस्टिंग करना...इसकी शिकायत सपा चुनाव आयोग को करेगी।" pic.twitter.com/iDKXohceNt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का बड़ा बयान
छग कांग्रेस में कुछ अपराधिक लोगों की एंट्री हो गई है
अपराधिक लोगों के कारण कांग्रेस की हार हुई
अपराधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज है
आलाकमान को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए
दिल्ली: माओवादियों द्वारा 16 वर्षीय स्कूली छात्र की पीट-पीटकर हत्या की रिपोर्ट पर एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा, " छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार नक्सलियों ने एक 16 साल के बच्चे की हत्या की है ये घटना निंदनीय है... उग्रवादी विचारधारा हमेशा से बच्चों विरोधी रही है... इस तरह के विचारों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। नक्सलवाद को खत्म करना समाज और राष्ट्र की जरूरत है। इस विशेष मामले में छात्रों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को आवश्यक अनुशंसाएं भेजी जा रही हैं.."
#WATCH दिल्ली: माओवादियों द्वारा 16 वर्षीय स्कूली छात्र की पीट-पीटकर हत्या की रिपोर्ट पर एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा, " छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार नक्सलियों ने एक 16 साल के बच्चे की हत्या की है ये घटना निंदनीय है... उग्रवादी विचारधारा हमेशा से बच्चों विरोधी रही है...… pic.twitter.com/Gxs0XfpLFu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मुझे लगता है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की जाएगी। झारखंड विधानसभा चुनाव बाद में होंगे...
#WATCH असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मुझे लगता है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की जाएगी। झारखंड विधानसभा चुनाव बाद में होंगे... pic.twitter.com/2N6wudv4ZL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "मनु भाकर ने हमें बहुत बड़ा सम्मान दिया है। दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है...आज मनु को लेकर देश की जनता गर्व महसूस करती है...मैं मनु भाकर और उनके माता-पिता का अभिनंदन करता चाहता हूं..." https://t.co/eNxLWHeNoY pic.twitter.com/4JBEqqj4f9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
सिंगरौली: मानवता हुई फिर शर्मशार
प्रसव कराने पहुंची महिला को स्टाफ नर्सों ने अस्पताल से किया बाहर
महिला के हालत देखकर स्टाफ नर्सों ने बनाया रेफर करने का पर्चा
परिजन के पास वाहन बुक करने के लिए नहीं थे पैसे
गर्भवती महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म
बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को अस्पताल में किया भर्ती
चितरंगी विधानसभा के बौडिहार गांव का मामला
रामानुजगंज: TI ललित यादव निलंबित
1 और प्रधान आरक्षक पर हुई कार्रवाई
केंद्रीय सहकारी बैंक में गड़बड़ी का मामला
मामले में दर्ज FIR से छेड़छाड़ का आरोप
किसानों के नाम पर बैंक कर्मचारियों ने की थी गड़बड़ी
किसानों के नाम पर की थी 1.33 लाख की गड़बड़ी
पुलिस पर बैंक मैनेजर को बचाने के लग रहे थे आरोप
बैंक प्रबंधन ने आईजी से की थी शिकायत
जांच के बाद आईजी ने की कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दो पदक विजेता, निशानेबाज मनु भाकर को दिल्ली में अपने आवास पर सम्मानित किया और उन्हें 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दो पदक विजेता, निशानेबाज मनु भाकर को दिल्ली में अपने आवास पर सम्मानित किया और उन्हें 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। pic.twitter.com/W3XIjG7L9r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
जबलपुर@पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन
पिसनहारी मढ़िया के पास प्रदर्शन कर जताया घटना का विरोध
जूनियर डॉक्टरों ने सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
जूड़ा ने सरकार से की डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
कॉलेज के सिलेबस में RSS के लेखकों की पुस्तक शामिल करने पर बोले सीएम...
दो चार पांच दिन से पाठ्यक्रम को लेकर बयानबाजी चल रही है...
अभी कोई तय नहीं किया गया है पाठ्यक्रम...
हां, ये जरूर है जहां लाइब्रेरी होगी, हर एक लेखक की पुस्तक वहां रखी जाएगी...
जिसको पढ़ना हो पढ़ें, न पढ़ना हो न पढ़े...
सारे गैर हिंदी भाषियों ने हिंदी का समर्थन किया...
माधव राव सप्रे ने पूरे जीवन में हिंदी के लिए काम किया...
माखनलाल चतुर्वेदी सहित कई महान व्यक्तियों ने हिंदी के लिए काम किया...
ऐसे में हम तुलसीदास जी को कैसे भूल सकते हैं...
उन्होंने भले ही संस्कृत में पारंगत थे, हिंदी के लिए 17 हजार से ज्यादा शब्द लिखे...
महात्मा गांधी कितनी बार जेल गए, लेकिन, आज उनकी तस्वीर न्यायालय में लगी रहती हैं...
कुछ लोगों का जीवन ऐसा होता है, जो अलग ही लाइन की धारा पकड़ता है...
ऐसा कहते हैं कि, जिसका कुल अच्छा, उसकी भाषा अच्छी...
हिंदी का कुल ही संस्कृत से है...
भाषा सभी की एक ही है, जो अलग अलग दिखता है वो ज्यादा नहीं दिखेगा...
जैसे हिमालय से नदियों की अलग अलग धाराएं निकलती हैं...
वैसे ही भाषाओं की भले अलग अलग धारा हो लेकिन उत्पत्ति संस्कृत से हुई है...
जैसे बुंदेली में साहस और शौर्य से भर जायेगे, वैसे ही मालवी भाषा में डिप्लोमेटिक हो जाते हैं...
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार मामला | घटना की रात क्या हुआ था, इस संबंध में पूछताछ के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 4 पीजीटी डॉक्टरों को सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स, साल्ट लेक, कोलकाता में बुलाया। वीडियो 4 पीजीटी डॉक्टरों के सीबीआई कार्यालय पहुंचने के हैं।
#WATCH आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार मामला | घटना की रात क्या हुआ था, इस संबंध में पूछताछ के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 4 पीजीटी डॉक्टरों को सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स, साल्ट लेक, कोलकाता में बुलाया।
वीडियो 4 पीजीटी डॉक्टरों के सीबीआई… pic.twitter.com/8SyicVcfEw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
तिरुवनंतपुरम, केरल: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH तिरुवनंतपुरम, केरल: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/F4DBa7JbIZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): डॉक्टरों ने गांधी मेडिकल कॉलेज में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/fNOckIRUop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
भोपाल
जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल शुरू
काम करना किया बन्द, विरोध प्रदर्शन शुरू
गांधी मेडिकल कालेज परिसर में जूडा कर रहा विरोध
कोलकाता की घटना से नाराज जूडा की मांग NDPA किया जाए लागू
आज शासकीय चिकित्सा अधिकारी भी दोपहर 12 से 1 नही करेंगे काम
भोपाल
जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल शुरू
काम करना किया बन्द, विरोध प्रदर्शन शुरू
गांधी मेडिकल कालेज परिसर में जूडा कर रहा विरोध
कोलकाता की घटना से नाराज जूडा की मांग NDPA किया जाए लागू
आज शासकीय चिकित्सा अधिकारी भी दोपहर 12 से 1 नही करेंगे काम
भिलाई-
व्यापारी अनिल कुमार पाठक के घर पर EOW/ACB की दबिश
नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसायी के घर दबिश
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में रेड
अनिल पाठक के होटल और निवास पर पहुंची है टीम
4 गाड़ियों में पहुंची अधिकारी और पुलिस की टीम
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे माधवराव सप्रे संग्रहालय...
भारतीय भाषा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ...
एमपी के स्कूल शिक्षा, परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में शामिल...
भोपाल
भोपाल में हुई फिर बड़ी वारदात
अयोध्या नगर थाने इलाके में जैन ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी
करीब 7 चोर स्कॉर्पियो गाड़ी में हथियारों के साथ पहुंचे
जैन ज्वेलर्स की दुकान से करीब 30 लाख रुपए का सोना चोर कर ले गए
अयोध्या नगर D सेक्टर में स्थित है ज्वेलरी की दुकान
पिछले 10 दिन में तीसरी बड़ी वारदात
इंदौर
इंदौर में आज से हरिदर्शन महोत्सव की शुरूआत
पदयात्रा कर सवारियां सेठ पहुंचेंगे 121 भक्त
11 दिनों में 360 किलोमीटर चलकर पहुंचेंगे सवारियां सेठ
लड्डू गोपाल को रथ पर विराजित कर शुरू की पदयात्रा
बड़ा गणपति से शुरू हुई है पदयात्रा सांवरिया सेठ पर होगी समाप्त
10 पड़ावों में पूरी करेंगे पदयात्रा
हर दिन 35 किलोमीटर का सफर करेंगे तय...
धमतरी: पेड़ पर फांसी में लटकता मिला युवक का शव
शव के बगल में झूलता मिला दूसरा फंदा
प्रेम प्रसंग की लगाई जा रही आशंका
कोतवाली थाने के बठेना बाईपास नहर नाका की घटना
#WATCH ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान लॉन्च की।
(वीडियो सोर्स: ISRO/यूट्यूब) pic.twitter.com/H5QpcdLQyR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
निवाड़ी-
लगातार बारिश के बाद गिरा कच्चा मकान
मलबे मे दबी बुजुर्ग महिला गंभीर घायल
महिला को स्वास्थ्य केंद्र कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों और पुलिस ने कराया भर्ती
तरीचरकला थाना क्षेत्र के ऊबोरा गांव की घटना
श्योपुर-
पार्वती नदी उफान पर
पुल के ऊपर 3 फिट बह रहा पानी
जान जोखिम में डालकर वाहन निकाल रहे लोग
जान जोखिम में डालकर पार कर रहे नदी
पुलिस प्रशासन की तैनाती नहीं
ग्रामीणों के विरोध करने के बाद कोई सुनवाई नहीं
बडौदा थाना क्षेत्र के कुहांजापुर पुल का मामला
इंदौर
इंदौर में शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल
पिछले चार दिनों से चल रही है हड़ताल
एम वाय के मेन गेट पर कर रहे हैं प्रदर्शन
आज जेडीए के साथ वरिष्ठ चिकित्सक भी करेंगे हड़ताल
दोपहर 12 से 1 बजे तक किसी भी ओपीडी में नहीं रहेंगे डॉक्टर
एक घंटे तक ओपीडी रहेगी बंद
ओपीडी के गेट के बाहर ही डॉक्टर करेंगे प्रदर्शन
मेडिकल कॉलेज सीनियर फैकल्टी, वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल ऑफिसर और जेडीए करेंगे हड़ताल
पेंड्रा: एक साथ 3 घरों में हुई चोरी
चोरों ने शासकीय कर्मचारियों के आवास को बनाया निशाना
सभी कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हैं बाहर
साइबर सेल और डॉग स्क्वायड ने जांच की शुरू
घटना में बाहरी गिरोह के शामिल होने की आशंका
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का मामला
कवर्धा: कनई नदी में बहे व्यक्ति का मिला शव
कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने शव किया बरामद
कल शाम बहा था मृतक नंदेश्वर
बोड़ला के कनई नदी का मामला
भिलाई-
नंदिनी रोड में मिला युवक का शव
लोगों ने जताई हत्या की आशंका
सड़क पर पड़े शव को देख मचा हड़कंप
मौके पर पहुंची छावनी थाना पुलिस
छावनी थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान आज
चुनाव आयोग की दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा
राजिम -
महासमुंद से फिर राजिम पहुंचा एक दंतैल हाथी
कल महासमुंद के केशवा गांव में ग्रामीण पर किया था हमला
हाथी के हमले से एक ग्रामीण की हुई थी मौत
20 से अधिक गांव में वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी
हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
बिलासपुर-
अवैध शराब की बिक्री करते 4 आरोपी गिरफ्तार
ड्राई डे पर कर रहे थे अवैध शराब की बिक्री
ढाबा, दुकान के आड़ में कर रहे थे शराब की बिक्री
70 लीटर अंग्रेजी शराब और 130 पाव देशी शराब जब्त
आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज
सरकंडा, बिल्हा और कोनी पुलिस की कार्रवाई