J&K Assembly Elections

J&K Assembly Elections: चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- अफजल गुरू की फांसी में जम्मू-कश्मीर सरकार की कोई भूमिका नहीं थी

J&K Assembly Elections: चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- अफजल गुरू की फांसी में जम्मू-कश्मीर सरकार की कोई भूमिका नहीं थी

Edited By :  
Modified Date: September 7, 2024 / 01:32 PM IST
,
Published Date: September 7, 2024 1:32 pm IST

नई दिल्ली: J&K Assembly Elections जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। यहां राजनीतिक नेताओं को आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। अब्दुल्ला ने कहा कि ‘अफजल गुरू की फांसी का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हुआ।’

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज खुशियों से भर जाएगी इन राशि वालों की झोली, शनिदेव के साथ बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, हर मनोकामना होगी पूर्ण 

J&K Assembly Elections उन्होंने कहा कि ‘अगर गुरू की फांसी के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की मंजूरी की जरूरत पड़ती तो हमारी सरकार कभी यह मंजूरी नहीं देती। उमर ने कहा कि अफजल गुरू की फांसी में जम्मू-कश्मीर सरकार की कोई भूमिका नहीं थी, यह तत्कालीन केंद्र सरकार का मामला था। उन्होंने उसे फांसी दी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे फांसी देने का कोई भी उद्देश्य पूरा हुआ है।’

Read More: 100 साल बाद आज बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी 

अपने रुख को सही ठहराते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वह मृत्युदंड के खिलाफ हैं और “अदालतों की अचूकता पर विश्वास नहीं करते।” उन्होंने कहा, “साक्ष्य ने हमें बार-बार दिखाया है, भले ही भारत में न हो, लेकिन अन्य देशों में, जहां आपने लोगों को फांसी दी है और पाया है कि आप गलत हैं।”

Read More: Gold Rates Today: आम जनता को तगड़ा झटका, एक ही बार में 1400 रुपए बढ़े सोने के दाम, चांदी के दामों में भी हुआ इजाफा 

तीन चरण में होंगे चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers