नई दिल्ली: J&K Assembly Elections जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। यहां राजनीतिक नेताओं को आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। अब्दुल्ला ने कहा कि ‘अफजल गुरू की फांसी का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हुआ।’
J&K Assembly Elections उन्होंने कहा कि ‘अगर गुरू की फांसी के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की मंजूरी की जरूरत पड़ती तो हमारी सरकार कभी यह मंजूरी नहीं देती। उमर ने कहा कि अफजल गुरू की फांसी में जम्मू-कश्मीर सरकार की कोई भूमिका नहीं थी, यह तत्कालीन केंद्र सरकार का मामला था। उन्होंने उसे फांसी दी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे फांसी देने का कोई भी उद्देश्य पूरा हुआ है।’
अपने रुख को सही ठहराते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वह मृत्युदंड के खिलाफ हैं और “अदालतों की अचूकता पर विश्वास नहीं करते।” उन्होंने कहा, “साक्ष्य ने हमें बार-बार दिखाया है, भले ही भारत में न हो, लेकिन अन्य देशों में, जहां आपने लोगों को फांसी दी है और पाया है कि आप गलत हैं।”
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
“I don’t believe any purpose was served by executing him” Omar Abdullah on the hanging of Afzal Guru#ANIPodcast #SmitaPrakash #OmarAbdullah #AfzalGuru #Kashmir
Watch Full Episode Here: https://t.co/3CcSavx1GY pic.twitter.com/45qniXvZfj
— ANI (@ANI) September 6, 2024