(तस्वीरों के साथ)
जम्मू, 11 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खराब दृश्यता के कारण अपनी उड़ान रद्द होने के एक दिन बाद यहां सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय तक जाने के लिए श्रीनगर से की गई अपनी सड़क यात्रा की झलकियां सोमवार को साझा कीं।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण रविवार को 11 उड़ानें रद्द की गयीं तथा तकनीकी कारणों से एक और उड़ान रद्द कर दी गयी।
अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू में खराब दृश्यता का मतलब अचानक, अंतिम क्षण पर सड़क यात्रा। कल (रविवार) जम्मू से कोई भी विमान न उड़ा और न ही आया, इसलिए मुझे शीतकालीन राजधानी के लिए सड़क मार्ग चुनना पड़ा।’’
उन्होंने रविवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से जम्मू की ओर बढ़ते अपने काफिले के तीन वीडियो भी साझा किए।
बहरहाल, हवाई अड्डा अधिकारियों ने कहा कि विमान परिचालन सोमवार की सुबह बहाल कर दिया गया।
अब्दुल्ला ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आधिकारिक आवास की बालकनी से बाहर देखते हुए मुझे नहीं लगता कि आज भी उड़ानें जल्द ही संचालित होंगी। आपको धुंध में सूरज बमुश्किल ही दिखेगा।’’
यह 16 अक्टूबर को पद संभालने के बाद से मुख्यमंत्री का जम्मू सिविल सचिवालय का पहला दौरा है। उनका सुबह 10 बजे सचिवालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इससे पहले, सरकार ने नौकरशाहों को 11 नवंबर से जम्मू में सिविल सचिवालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा