उमर और फारूक अब्दुल्ला भारत में पाकिस्तान के राजदूत हैं : तरुण चुघ

उमर और फारूक अब्दुल्ला भारत में पाकिस्तान के राजदूत हैं : तरुण चुघ

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 12:55 AM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 12:55 AM IST

जम्मू, 11 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर में उल्लेखनीय विकास और शांति को स्वीकार नहीं करने एवं ‘‘पाकिस्तान से जुड़ी भावनाएं व्यक्त करने’’ के लिए बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला एवं उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा और कहा कि वे भारत में उस देश के राजदूत हैं।

जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी के प्रभारी चुघ ने कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला दोनों पर भारत में पाकिस्तान के राजदूत का ठप्पा लगा दिया जाना चाहिए। वे जम्मू-कश्मीर में हुए उल्लेखनीय विकास और शांति को स्वीकार किए बिना पाकिस्तान की ‘आईएसआई’ से जुड़ी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया है जो आईएसआई के एजेंडे को विफल करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आईएसआई समर्थित आतंकवादी हमला करते हैं, अब्दुल्ला परिवार मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए दौड़ पड़ता है।’’

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश