नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को संसद सदस्यों से तपेदिक (टीबी) के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने यह अनुरोध सांसदों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के उद्घाटन कार्यक्रम में किया।
लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने राज्यसभा सभापति एकादश को 73 रन से हराया।
बिरला ने कहा, ‘टीबी मुक्त भारत’ के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खेला जा रहा यह मैच एक सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में टीबी की रोकथाम, निदान और उपचार के लिए कई नवीन दृष्टिकोण अपनाए हैं।
बिरला ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए एसडीजी की समय सीमा 2030 है, लेकिन भारत 2025 तक टीबी मुक्त राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में टीबी के मामलों में लगभग 18 प्रतिशत और संबंधित मौतों में 21.4 प्रतिशत की कमी भारत के संकल्प को दर्शाती है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश