दिल्ली के विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे ओम बिरला

दिल्ली के विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे ओम बिरला

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 03:35 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों के दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का मंगलवार को विधानसभा में उद्घाटन करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली के सभी विधायक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने इस कार्यक्रम के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दिल्ली के सभी सात सांसदों को आमंत्रित किया है।’’

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम 19 मार्च को समाप्त होगा और इस कार्यक्रम के दौरान विधायकों को विधायी कामकाज और प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 48 और आम आदमी पार्टी (आप) के 22 विधायक हैं।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन