दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 04:33 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 04:33 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (पीटीआई फैक्ट चेक) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके भाषण के दौरान कुछ लोगों को हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि जब आतिशी ने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ भाषण शुरू किया, तब वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे जिसके बाद आतिशी ने माफी मांगी।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। वास्तव में, यह वीडियो मार्च 2024 का है, जब तत्कालीन शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने भाषण में ‘श्रीराम कॉलोनी’ के स्थान पर ‘खजूरी खास’ कह दिया था, जिससे वहां मौजूद लोग नाराज हो गये थे।

फेसबुक पर एक यूजर अजित कुमार शर्मा ने 28 सितंबर को वायरल वीडियो के साथ लिखा, “दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी मार्लेना जब श्री राम कॉलोनी में गईं, तब उन्होंने अपना भाषण जैसे ही जय श्री राम बोलकर शुरू किया तो तुरंत वहां बैठे मुसलमानों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया कि आपने जय श्री राम क्यों बोला? फिर क्या, आतिशी मार्लेना ने तुरंत माफी मांग ली।”

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो इस दावे के साथ खूब शेयर किया जा रहा है कि यह घटना हाल ही में हुई है।

दावे की पुष्टि के लिये डेस्क ने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के माध्यम से रिवर्स सर्च किया। हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो दिल्ली शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। यूट्यूब पर 9 मार्च 2024 को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया था।

डेस्क ने वीडियो को ध्यान से देखा और नोटिस किया कि वीडियो में 40 मिनट 40 सेकंड पर आतिशी कहती हैं, “अगर किसी एक स्कूल का उद्घाटन करने में मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई है, तो इस खजूरी खास के स्कूल का उद्घाटन करने में हुई है।”

खजूरी खास सुनकर वहां मौजूद लोगों ने नाराजगी जताई थी। थोड़ी ही देर बाद एक शख्स मंच पर आकर आतिशी से कहता है कि ये स्कूल ‘श्रीराम कॉलेनी’ में है, ‘खजूरी खास’ में नहीं, ‘श्रीराम कॉलेनी’ बोल दीजिए।

गलती सुधारते हुए आतिशी लोगों से माफी मांगती है और कहती हैं, ‘मैं श्रीराम कॉलेनी के निवासियों से माफी मांगना चाहूंगी। श्रीराम कॉलेनी का स्कूल, जहां पर श्रीराम कॉलोनी के बच्चे पढ़ेंगे, खजूरी खास के भी बच्चे पढ़ेंगे, करावल नगर के भी बच्चे पढ़ेंगे और सोनिया विहार के भी बच्चे पढ़ेंगे।’’

ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की तत्कालीन शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस साल मार्च महीने में उत्तर पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में बनाए गए दो स्कूल सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय के नव निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन किया था।

हमारी अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि दिल्ली की तत्कालीन शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल उद्घाटन समारोह में ‘श्रीराम कॉलोनी’ की जगह ‘खजूरी खास’ कहने पर लोगों की नाराजगी की वजह से माफी मांगी थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कार्यक्रम के वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

पीटीआई फैक्ट चेक

साजन पवनेश नरेश

नरेश