गुवाहाटी,12 नवंबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ऊर्जा व संबद्ध क्षेत्रों के लिए नयी प्रौद्योगिकी विकसित करने में सहयोग करेंगे। शैक्षणिक संस्थान ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि साझेदारी मौजूदा प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण, प्रशिक्षण और कौशल विकास तथा परस्पर सहमति के क्षेत्रों में सहयोग पर जोर देगी।
सहयोग के लिए आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर टी जी सीताराम और ओआईएल के कार्यकारी निदेशक सशांक प्रतीम डेका ने बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
प्रोफेसर सीताराम ने कहा, ‘‘आईआईटी गुवाहाटी भारत के उन कुछ शीर्ष संस्थानों में शामिल है जो पेट्रोलियम व इससे संबद्ध उद्योगों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और कुशल मानव संसाधन विकसित करने को समर्पित है। ’’
उन्होंने कहा कि इससे स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा।
भाषा
सुभाष पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और…
10 hours agoआरजी कर मामले में न्याय नहीं मिला : बृंदा करात
10 hours ago