बनारस । काशी महाकाल एक्सप्रेस का आधिकारिक सफर आज से शुरू हो रहा है। ये ट्रेन वाराणसी से इंदौर के बीच चलेगी, जो तीन ज्योतिर्लिंगों श्रीओम्कारेश्वर, श्री महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को आपस में जोड़ेगी।
ये भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर किया अपनी ही सरकार पर हमला, कहा- 21वीं सदी…
IRCTC काशी महाकाल एक्सप्रेस का शुभारंभ महाशिवरात्रि के एक दिन पहले यानी आज से करने जा रहा है। देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचाएगी। महाकाल के पहले यात्रियों को IRCTC की ओर से आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- वाकई यहां अच्छे दिन आने वाले हैं, गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए, कि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को चंदौली के पड़ाव से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था। वहीं यह ट्रेन उद्घाटन के बाद से काफी चर्चा में रही है।