गोरखपुर: Offer Namaz in Train सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन के डिब्बे के गलियारे में नमाज अदा करते लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273) का बताया जा रहा है, जिसे कुछ दिनों पहले कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर शूट किया गया था। इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसका कहना हैं कि अगर इस मुद्दे के बारे में कोई लिखित शिकायत मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।
Offer Namaz in Train सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के डिब्बे के गलियारे में चार लोग नमाज पढ़ रहे हैं और सीट पर बैठा एक शख्स लोगों से हाथ हिलाकर इंतजार करने को कह रहा है । सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो बृहस्पतिवार का है । उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि “ट्रेन के डिब्बे में नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है । रेलवे पुलिस से मामले की जांच करने को कहा गया है।”
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया,”हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा होगा तो लिखित शिकायत मिलने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।”