ओडिशा महिला आयोग ने पुलिस थाने में महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले का स्वत: संज्ञान लिया

ओडिशा महिला आयोग ने पुलिस थाने में महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले का स्वत: संज्ञान लिया

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 05:12 PM IST

भुवनेश्वर, 20 सितंबर (भाषा) ओडिशा के भरतपुर पुलिस थाने में एक सैन्य अधिकारी की मंगेतर के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए ओडिशा राज्य महिला आयोग (एससीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को घटना की जांच शुरू कर दी।

महिला आयोग की अध्यक्ष मिनाती बेहरा ने शुक्रवार को खुद भरतपुर पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी एकत्र किए।

पुलिस थाने का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बेहरा ने कहा, ‘हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और हमने भरतपुर पुलिस थाने में उपलब्ध मामले से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं।’

बेहरा ने कहा कि वह पीड़िता के घर जाएंगी और उससे बात करेंगी।

उन्होंने कहा कि आयोग अपराध शाखा के कार्यालय में भी जाएगा ताकि आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर सके और जांच अधिकारियों के साथ चर्चा कर सके।

एससीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के बाद घटना की विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। जांच रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से चर्चा करने के अलावा आवश्यक सिफारिशों के साथ सरकार को सौंपी जाएगी।

पश्चिम बंगाल में तैनात एक सैन्य अधिकारी और उसकी मंगेतर ने रविवार को भरतपुर पुलिस थाने में रोड रेज की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि कुछ स्थानीय युवकों द्वारा कथित तौर पर उन्हें परेशान किया गया।

पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर सैन्य अधिकारी और उसकी मंगेतर का पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला ने दावा किया कि हिरासत में लिए जाने के बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया।

महिला को बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी और उसे रिहा कर दिया गया।

भाषा योगेश माधव

माधव