भुवनेश्वर, 21 नवंबर (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने एक नागरिक आपूर्ति अधिकारी (सीएसओ) के पास अघोषित संपत्ति पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सतर्कता विभाग ने एक बयान में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता अधिकारियों ने बुधवार को खुर्दा (भुवनेश्वर), बोलांगीर, सोनपुर और बारगढ़ जिलों में 11 स्थानों पर सुरेश कुमार पाणिग्रही, सीएसओ, सुबरनपुर के कार्यालय और परिसरों पर एक साथ छापे मारे।
बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान दो इमारतें, चार एकड़ में फैला एक फार्महाउस, 19 प्लॉट, 1.72 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि और 1.49 लाख रुपये नकद समेत संपत्ति मिली।
बयान के अनुसार, अर्जित संपत्ति के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
छापेमारी के बाद ओडिशा सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने पाणिग्रही के खिलाफ मामला दर्ज किया और बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश