ओडिशा विश्वविद्यालय की कुलपति को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके 14 लाख रुपये ठगे, गुजरात से दो लोग गिरफ्तार

ओडिशा विश्वविद्यालय की कुलपति को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके 14 लाख रुपये ठगे, गुजरात से दो लोग गिरफ्तार

ओडिशा विश्वविद्यालय की कुलपति को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके 14 लाख रुपये ठगे, गुजरात से दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: April 13, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: April 13, 2025 3:36 pm IST

बरहमपुर, 13 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के बरहमपुर विश्वविद्यालय की कुलपति गीतांजलि दास से 14 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गुजरात से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बता दास से संपर्क किया और दावा किया कि वह धन शोधन मामले में संलिप्त हैं।

पुलिस ने बताया कि दास को 14 से 22 फरवरी तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके रखा गया और जांच के लिए अपनी सारी नकदी जमा करने को कहा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कहे अनुसार दास ने 14 लाख रुपये उनके खाते में अंतरित कर दिए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि यह आश्वासन देने के बाद आरोपियों ने दास को 80,000 रुपये लौटा दिए कि सत्यापन के बाद बाकी राशि भी दे दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि हालांकि, उन्हें बाकी राशि वापस नहीं की गई।

पुलिस ने बताया कि दास ने 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में गुजरात के भावनगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान भुटैया जेनिल जयसुखभाई (23) और विश्वजीतसिंह गोहिल (21) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि आरोपियों को शनिवार को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बरहमपुर लाया गया।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से मोबाइल फोन और आधार कार्ड सहित कई सामान जब्त किए गए हैं।

बरहमपुर के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक एम. ने कहा कि ये दोनों देश के विभिन्न हिस्सों में कई साइबर अपराधों में शामिल एक गिरोह के सदस्य हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे भारत में उनके नेटवर्क और रुपयों के लेन-देन का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’

भाषा खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में