ओडिशा: छात्रा का यौन उत्पीड़न’ करने के आरोप में विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर को निलंबित किया गया

ओडिशा: छात्रा का यौन उत्पीड़न' करने के आरोप में विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर को निलंबित किया गया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 08:53 PM IST

भुवनेश्वर, 18 सितंबर (भाषा) ओडिशा में राज्य सरकार द्वारा संचालित उत्कल विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर को एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह कार्रवाई ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के सचिवालय द्वारा उत्कल विश्वविद्यालय के कुलपति से घटना पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगे जाने के एक दिन बाद की गई है। दास सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं।

छात्रा ने विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सहायक प्रोफेसर ने अगस्त में अपने कक्ष में उसका यौन उत्पीड़न किया था।

अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति ने घटना की जांच की और अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

भाषा

योगेश माधव

माधव