ओडिशा आदिवासी भाषा, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक केंद्र, भाषा प्रयोगशाला स्थापित करेगा

ओडिशा आदिवासी भाषा, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक केंद्र, भाषा प्रयोगशाला स्थापित करेगा

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 03:54 PM IST

भुवनेश्वर, 28 जून (भाषा) ओडिशा सरकार द्वारा संचालित जनजाति भाषा और संस्कृति अकादमी (एटीएलसी) ने आदिवासी भाषाओं और संस्कृति के विकास के लिए एक विशेष शैक्षणिक केंद्र और भाषा प्रयोगशाला स्थापित करने का फैसला किया है।

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री नित्यानंद गोंड ने विभाग की 100-दिवसीय योजना के तहत नए शैक्षणिक केंद्र और भाषा प्रयोगशाला की स्थापना का निर्देश दिया है।

मंत्री के अनुसार, केंद्र और भाषा प्रयोगशाला भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में गोथापटना में प्रस्तावित आदिवासी भवन के पास स्थापित की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि केंद्र बैठकों, सम्मेलनों, शो और आदिवासी कला और संस्कृति की प्रदर्शनियों के लिए एक बहुउद्देशीय स्थल के रूप में काम करेगा।

एटीएलसी, एसटी, एससी विकास विभाग के तहत एक प्रमुख स्वायत्त संस्थान है, जिसे पहले जनजाति बोलियां और संस्कृति अकादमी (एटीडीसी) के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 1979 में हुई थी। बाद में 2007-08 के दौरान इसे एटीएलसी नाम दिया गया।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश