Publish Date - July 13, 2024 / 02:35 PM IST,
Updated On - July 13, 2024 / 02:35 PM IST
ओडिशा। Odisha Road Accident: ओडिशा के मयूरभंज जिले में आज सुबह एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे बेतनती पुलिस थाना क्षेत्र में बुदिखमारी स्कवायर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर हुई, जब बस, ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 20 तीर्थयात्री सवार थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस हैदराबाद से गया जा रही थी।
अधिकारी ने बताया कि, ”इस हादसे में बस चालक उदय सिंह की मौत हो गई। वह हैदराबाद के चारमीनार का रहने वाला था। ” उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए यात्रियों को बारिपदा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Odisha Road Accident: वहीं मामले में अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी बिजय कुमार दास ने बताया कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद से कई घटनों तक जाम लगा रहा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp