जाजपुर, 22 जनवरी (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले के एक निजी कॉलेज के व्याख्याता के खिलाफ एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया कि अर्थशास्त्र पढ़ाने वाले व्याख्याता ने उसे परीक्षा में अधिक अंक देने का वादा कर कॉलेज के एक खाली कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह छात्रा को परीक्षा में फेल कर देगा।
पीड़ित छात्रा ने कहा, ”मैंने घटना वाले दिन ही प्राचार्य को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और इसे आपसी सहमति से सुलझाने की बात कही। इसके बाद मैंने अपने परिवार को सूचित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।”
कॉलेज के प्राचार्य से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने की कोशिश नाकाम रही।
इस घटना के विरोध में कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को मुख्य गेट पर धरना भी दिया और आरोपी व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बाड़ी रामचंद्रपुर पुलिस थाने के प्रभारी ज्योतिर्मयी सेठी ने कहा, ”व्याख्याता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वह फरार हो गया है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।”
भाषा राखी मनीषा
मनीषा