ओडिशा: जमाकर्ताओं के बचत खातों से रुपयों का गबन कर पोस्टमास्टर फरार

ओडिशा: जमाकर्ताओं के बचत खातों से रुपयों का गबन कर पोस्टमास्टर फरार

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 12:38 PM IST

जाजपुर, 12 (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पोस्टमास्टर जमाकर्ताओं के लगभग 50 लाख रुपये का कथित रूप से गबन कर फरार हो गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कुआनालो डाकघर का पोस्टमास्टर कोडनाधारा बोइताई ने डाकघर में 50 से अधिक जमाकर्ताओं के बचत खाते से कथित तौर पर करीब 50 लाख रुपये उड़ा लिए और वह 23 अक्टूबर से फरार है।

जमाकर्ताओं ने सोमवार को जाजपुर शहर में डाकघर के सहायक अधीक्षक का घेराव कर अपने रुपये वापस मांगे।

अधिकारी ने बताया कि जालसाजी का यह मामला तब सामने आया जब एक महिला जमाकर्ता अपने खाते से पैसे निकालने के लिए कुआनालो डाकघर पहुंची।

सबितारानी दास ने बताया, “पोस्टमास्टर ने सितंबर में पासबुक में तिमाही ब्याज की राशि दर्ज करने का हवाला देकर मेरी और कई जमाकर्ताओं के खाते की किताब जमा कर ली थी। तब से पासबुक उसके पास ही थी। जब मैं अपने खाते से पैसे निकालने पहुंची तो उन्होंने मुझे दो दिन बाद आने को कहा और मुझे बताया कि सभी पासबुक ब्याज गणना के लिए जाजपुर के मुख्य डाक घर भेज दी गई हैं।”

जाजपुर डाक विभाग के सहायक अधीक्षक हरिशंकर सुबुद्धि ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पोस्टमास्टर ने जमा किए गए पैसे हड़प लिए।

सुबुद्धि ने बताया, “हमें पिछले महीने इस घटना के बारे में पता चला। घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दोषी अधिकारी के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा