भुवनेश्वर। Odisha Crime News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के करमडीही में मंगलवार देर रात कथित तौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं बतााय गया कि, हमलावरों ने एक महिला और चार बच्चों का अपहरण कर लिया। वहीं इस झड़प में घायल हुए पांच अन्य लोगों का सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामले में बताया गया कि, महाराष्ट्र की दो खानाबदोश जनजातियों के लोगों के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर झड़प हो गई आरोपियों ने मंगलवार देर रात सुंदरगढ़ जिले में करमडीही के गीतापाड़ा में अपने टेंट में सो रहे पांच लोगों की धारदार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी। वहीं झड़प और हत्याओं की सूचना मिलने के बाद पश्चिमी रेंज के डीआईजी बृजेश राय, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर और सदर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एचके बेहरा डॉग स्क्वायड, साइंटिफिक और तकनीकी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
Read More: आईसीसी ने श्रीलंका के सुमति धर्मवर्धने को एसीयू का नया स्वतंत्र अध्यक्ष नियुक्त किया
बता दें कि, यह हमला मंगलवार रात करीब 10:30 बजे किया गया जिसमें तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के वर्धा जिले के शिकायतकर्ता अविनाश पवार के अनुसार, हमलावरों ने उनकी पत्नी और दो बच्चों तथा उनकी साली के दो बच्चों का भी अपहरण कर लिया है। पांच मृतकों की पहचान छमा भोला (25), पुंदी पवार (65), सुभाष पवार, चानम कुमार भोंसले (40) और भुक्या कैला (56) के रूप में की गई है।
Read More: Nishad Yusuf Passed Away: मशहूर फिल्म संपादक का हुआ निधन, फ़्लैट में इस हालत में मिली लाश
Odisha Crime News: डीआईजी बृजेश राय ने कहा, “राउरकेला, झारसुगुड़ा और संबलपुर के पड़ोसी जिलों की पुलिस को बस और ट्रेन मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सतर्क कर दिया गया है। इस बीच, अलग-अलग जगहों पर रहने वाले आरोपियों के रिलेटिवों के यहां छापेमारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।” शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों समूहों के बीच कुछ पुरानी दुश्मनी थी। पुलिस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के पहलू की भी जांच कर रही है।
Follow us on your favorite platform: