इन शिक्षकों के वेतन में 50 फीसदी का इजाफा, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात स्थायी और संविदा आधार वाले सभी कनिष्ठ शिक्षकों के वेतन में 50 फीसदी का इजाफा किये जाने की घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2022 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

hikes salary of junior teachers

भुवनेश्वर, तीन जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात स्थायी और संविदा आधार वाले सभी कनिष्ठ शिक्षकों के वेतन में 50 फीसदी का इजाफा किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन शिक्षकों के वेतन में वृद्धि एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी।

read more: उपमुख्यमंत्री की पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित, सीएम नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्‍फोट

सरकार के इस फैसले से कम से कम 33,038 कनिष्ठ शिक्षक लाभान्वित होंगे, जिनमें 19,714 स्थायी और 13,324 संविदा आधार वाले शिक्षक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद सभी सहायता प्राप्त गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और मदरसों के कर्मचारियों की सहायता अनुदान में वृद्धि के बाद यह फैसला लिया है।

read more: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, देखें पूरी डिटेल

राज्य में 7,400 रुपये वेतन पाने वाले संविदा कनिष्ठ शिक्षकों को अब 11,000 वेतन मिलेगा जबकि स्थायी शिक्षकों का वेतन 9,200 से बढ़कर 13,800 हो जाएगा।