ओडिशा जहरीली शराब कांड : सरकार ने आरडीसी से जांच कराने की बीजद की मांग मानी

ओडिशा जहरीली शराब कांड : सरकार ने आरडीसी से जांच कराने की बीजद की मांग मानी

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 10:45 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 10:45 PM IST

भुवनेश्वर/बेरहामपुर, 22 अगस्त (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में कथित जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की मंडलीय राजस्व आयुक्त (आरडीसी) से जांच कराने की विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) की मांग को स्वीकार करते हुए राज्य के आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि प्रदेश में चिन्हित सभी 217 अवैध देसी शराब की दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

हरिचंदन ने कहा, ‘‘हमने 217 अवैध शराब की दुकानों की पहचान की है और उन सभी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।’’

गंजाम जिले के चिकिटी में कथित जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले के मद्देनजर विपक्षी बीजद ने हरिचंदन के इस्तीफे की मांग की है। चिकिटी में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य का बेहरामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विपक्ष ने जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा ओडिशा विधानसभा में लगातार दो दिन तक उठाया। बीजद ने अवैध देशी शराब की दुकानों के प्रसार को रोकने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। इस मुद्दे पर बुधवार और बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

हरिचंदन ने कहा कि राज्य सरकार सभी अवैध देसी शराब की दुकानों को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बृहस्पतिवार को बेहरामपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया और बीमार लोगों से मुलाकात की।

मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सभी पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।’’उन्होंने अधिकारियों से पीड़ितों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा।

हरिचंदन ने विपक्ष की मांग पर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जल्द ही गंजाम जिले में शराब से हुई मौतों की जांच मंडलीय राजस्व आयुक्त (आरडीसी) से कराने का आदेश जारी करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि आरडीसी दो महीने के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंप देगे।

हरिचंदन ने बताया कि राज्य सरकार ने अवैध शराब की गतिविधियों को सहन न करने की नीति अपनाई है और अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने तथा राज्य भर में अवैध शराब निर्माण इकाइयों और दुकानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेहरामपुर के आबकारी निरीक्षक रमेश चंद्र मोहंती और उप-निरीक्षक प्रसन्न कुमार ढाली को निलंबित कर दिया है।

आबकारी मंत्री ने बताया कि बेहरामपुर के आबकारी अधीक्षक प्रदीप पाणिग्रही का स्थानांतरण करने का आदेश दिया गया है।

चिकिटी प्रखंड के माउंडपुर, जेनसाही और करबालुआ गांवों के करीब 20 लोग सोमवार शाम एक स्थानीय गैर-लाइसेंसी दुकान से देसी शराब पीने के बाद बीमार पड़ गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई।

भाषा धीरज वैभव

वैभव