भुवनेश्वर, 14 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मत्स्यपालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में 200 मिलीलीटर दूध शामिल करने पर विचार कर रही है।
एक दिन पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के लिए राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की ‘गिफ्ट मिल्क’ पहल का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति के गृह नगर रायरंगपुर के 29 स्कूलों में सोमवार को ‘गिफ्ट मिल्क’ कार्यक्रम शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए मलिक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्कूली दिनों में बच्चों को विटामिन ए और डी से युक्त 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराकर कुपोषण दूर करना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के पहले चरण में जिले के रायरंगपुर उप-संभाग के 200 से अधिक गांवों के इन स्कूलों में करीब 1184 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि योजना का विस्तार बाद में राज्य के अन्य हिस्सों में किया जाएगा।
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश