ओडिशा: जाजपुर में काले पत्थर की 26 खदानों में परिचालन बंद करने का निर्देश

ओडिशा: जाजपुर में काले पत्थर की 26 खदानों में परिचालन बंद करने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 01:03 PM IST

जाजपुर (ओडिशा), 19 नवंबर (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में काले पत्थर की 26 खदानों के पट्टाधारकों को सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में परिचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये खदान बाजाबती, रहदपुर, डंकरी, बारामणा और धर्मशाला में ‘बिछखंदी हिल्स’ में स्थित हैं।

उन्होंने बताया कि जाजपुर सर्किल के खदान उपनिदेशक जय प्रकाश नायक ने खदान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा की गई जांच में उल्लंघन पाए जाने के बाद खदानों से परिचालन निलंबित करने को कहा।

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा में चूक और नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें आने के बाद सितंबर में इन खदानों की जांच की गई थी।

नायक ने कहा कि जांच के दौरान गंभीर उल्लंघन का पता चला।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के आधार पर काले पत्थर की 26 खदानों के पट्टाधारकों को खनन तथा इससे संबद्ध गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।’’

नायक ने कहा कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश