ओडिशा सरकार ने महिला आयोग की प्रमुख को हटाया

ओडिशा सरकार ने महिला आयोग की प्रमुख को हटाया

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 03:37 PM IST

भुवनेश्वर, 11 नवंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने मिनाती बेहरा को ओडिशा राज्य महिला आयोग (ओएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष पद से हटा दिया है।

बीजू जनता दल (बीजद) की महिला शाखा की पूर्व अध्यक्ष बेहरा को प्रदेश की पिछली सरकार ने सितंबर 2022 में राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को बेहरा को पद से हटाने की अधिसूचना जारी की हालांकि, मामला सोमवार को सामने आया।

अधिसूचना के अनुसार, विभाग ने इससे पहले बेहरा को उनके कार्यकाल के दौरान ‘असंतोषजनक’ प्रदर्शन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

विभाग ने कहा, “ओएससीडब्ल्यू अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ जवाब की गहन और सावधानीपूर्वक जांच के बाद यह पाया गया कि जवाब अपर्याप्त है और आयोग के असंतोषजनक प्रदर्शन को उचित नहीं ठहराता है।”

विभाग के मुताबिक, राज्य सरकार ने तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए बेहरा को हटाने का आदेश दिया।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन