भुवनेश्वर: शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही ओडिशा सरकार ने शिक्षकों की वेतनवृद्धि को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने शिक्षकों की वेतनवृद्धि के लिए सरकार ने नया फार्मुला तय किया है। सरकार ने तय किया है कि शिक्षकों की वेतनवृद्धि छात्रों की रेटिंग के हिसाब से तय की जाएगी।
सरकार की इस नई नीति के तहत अध्यापक के स्कूल आने और जाने के समय के साथ-साथ अध्यापन के तरीके को लेकर कई अन्य मापदंडों के आधार पर छात्र शिक्षकों को रेटिंग देंगे। इसके लिए विभाग ने कक्षाओं में रजिस्टर रखने का फैसला किया है, जिसमें छात्र, शिक्षकों की गतिविधियों के हिसाब से रेटिंग प्रदान करेंगे। फिलहाल सरकार ने इसे पायलट प्रोजक्ट के तौर पर कुछ स्कूलों में लागू किया है, सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
इस संबंध में शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बताया कि कक्षाओं में रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमे छात्र शिक्षकों को आने-जाने का समय और पढ़ाए गए विषय के बारे में बताएंगे। रेटिंग में छात्रों को यह भी बताना होगा कि शिक्षक कक्षा में कैसे पढ़ाते हैं। फीडबैक 10 अंकों का होगा। शिक्षक को कक्षा से जुड़ी हर जानकारी रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। इससे शिक्षा का स्तर बेहतर होगा साथ ही कक्षा में किस विषय पर चर्चा हुई और कितने छात्र मौजूद रहे, यह भी शिक्षक को रजिस्टर में दर्ज होगा।
Read More: पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल, 1 SI, 5 ASI सहित 33 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AOxMZQkMiFI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>