भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे के अनुरूप राज्य का पाठ्यक्रम ढांचा विकसित करने के लिए बृहस्पतिवार को 16 सदस्यीय समिति का गठन किया।
स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), भोपाल के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर नित्यानंद प्रधान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 (एनईपी-2020) के तहत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे के अनुरूप राज्य पाठ्यचर्या ढांचा (एससीएफ) विकसित करने के लिए सरकार ने प्रोफेसर प्रधान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव समिति के सदस्य संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश