नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) ओडिशा पुलिस के पूर्व महानिदेशक (डीजीपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख प्रकाश मिश्रा की एक ‘हास्यप्रद’ संस्मरण पुस्तक का शनिवार को यहां विमोचन किया गया।
पुस्तक में कई सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपने गंभीर कार्यों के हल्के-फुल्के खुशनुमा पहलुओं को याद किया।
‘कॉमेडी इन खाकी: द ह्यूमरस मेमोयर्स ऑफ ए पुलिसमैन’ नामक पुस्तक का विमोचन सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रकाश सिंह ने किया, जो उत्तर प्रदेश, असम और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रह चुके हैं।
यहां दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सी के मोहंती भी मौजूद थे।
वर्ष 1977 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी मिश्रा (69 वर्ष) ने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग की तरह पुलिस में भी उतार-चढ़ाव और यहां तक कि हास्यपूर्ण क्षण आते हैं।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के रहने वाले अधिकारी ने कहा, “मैं लगभग 39 वर्षों से सेवा में हूं और मुझे लगता है कि जब हम छोटी-छोटी चीजों में हास्य देखते हैं, तो जीवन आसान हो जाता है।”
मिश्रा 2016 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव