ओडिशा: ट्रकों से वसूली करने के आरोप में आरटीओ के दो अधिकारियों सहित पांच लोग गिरफ्तार

ओडिशा: ट्रकों से वसूली करने के आरोप में आरटीओ के दो अधिकारियों सहित पांच लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 12:50 PM IST

बेरहामपुर(ओडिशा), 27 नवंबर (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)- 16 पर चलने वाले ट्रकों से अवैध रूप से धन वसूलने के आरोप में पुलिस ने परिवहन विभाग के दो अधिकारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकरी दी।

अधिकारी ने बताया कि गंजम के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के. वेंकटेश, कनिष्ठ मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) रतिकांत नायक और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरवण विवेक एम. ने कहा कि गोलंथरा पुलिस को एनएच- 16 पर गिरीशोला में युवाओं के एक समूह द्वारा ट्रकों से अवैध रूप से धन एकत्र किए जाने की सूचना मिली थी और आरोपी ट्रक चालकों से वादा करते थे कि यह रुपये दिए जाने पर वह गंजम आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) कार्यालय के अधिकारियों द्वारा किसी भी जांच के बिना अपने वाहनों को आसानी से वहां से आगे ले जा सकेंगे।

एसपी ने बताया कि गोलंथरा थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि कम से कम चार लोग एक वाहन को रोककर रुपये वसूल रहे हैं। पुलिस ने उनमें से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वे आरटीओ, गंजम के कुछ अधिकारियों की ओर से काम कर रहे थे और उन्होंने उनके नाम भी बताए। वे ट्रकों से रुपये वसूल रहे थे ताकि आरटीओ के अधिकारी एनएच-16 पर उनके वाहनों की जांच न करें और बाद में वसूला गया धन नकद या ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से आरटीओ के अधिकारियों को दे दिया जाता था।।

एसपी ने बताया कि अवैध तरीके से रुपये वसूलने के इस अभियान के लिए आरोपी अधिकारियों ने अपने ‘एजेंट’ को व्हाट्सएप ‘ग्रुप’ में जोड़ रखा था और अधिकारी खुद भी उसके सदस्य थे। रुपये देने वाले ट्रकों का विवरण उनके ‘व्हाट्सएप’ ग्रुप में साझा किया जाता था, ताकि एनएच-16 पर आरटीओ अधिकारियों द्वारा उनकी जांच न की जा सके।

उन्होंने बताया कि सभी पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा