भुवनेश्वर, 30 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने सोमवार को किसानों के लिए बेमौसम बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट जमा करने और मुआवजे का दावा करने की समय सीमा एक जनवरी तक बढ़ाने की घोषणा की।
राज्य सरकार की इस संबंध में मांग केंद्र द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि किसान अब एक जनवरी की मध्य रात्रि तक फसल नुकसान की रिपोर्ट जमा कर सकते हैं और मुआवजे का दावा कर सकते हैं।
प्रारंभिक समय सीमा 29 दिसंबर थी, जिसे बाद में 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था।
माझी और अन्य मंत्रियों ने रविवार को वर्षा प्रभावित विभिन्न जिलों का दौरा किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि एवं किसान सशक्तिकरण मंत्रालय से किसानों को फसल नुकसान की सूचना देने के लिए समय बढ़ाने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने समय बढ़ा दिया है… किसान अब एक जनवरी 2025 तक फसल नुकसान के बारे में बीमा कंपनियों को सूचित कर सकते हैं।’
इस बीच माझी ने कहा कि 20 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच हुई बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट मंगलवार को जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत आने वाले और बीमा रहित किसानों को सरकार से सहायता मिलेगी, क्योंकि धान की खड़ी फसल को व्यापक नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार कपास, सब्जियां, पान का पत्ता और अन्य नकदी फसलें उगाने वाले किसानों को मुआवजा देने पर भी विचार कर रही है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा