भुवनेश्वर, 19 जनवरी (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) की नेता दीपाली दास ने रविवार को कहा कि वह और उनका परिवार जल्द ही मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर अपने पिता और पूर्व मंत्री नव किशोर दास की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग करेंगे।
राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने एक बयान में कहा था कि पूर्व मंत्री के परिवार को औपचारिक शिकायत करनी चाहिए और मामले की सीबीआई जांच के लिए लिखित में देना चाहिए, जिसके बाद झारसुगुड़ा से पूर्व विधायक दीपाली दास ने यह टिप्पणी की।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमने पहले ही मुख्यमंत्री से अपने पिता की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। हम इस संबंध में सरकार को भी पत्र लिखेंगे।”
ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने पूर्व मंत्री की हत्या के मामले की जांच की और इस सिलसिले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। नव किशोर दास की 29 जनवरी, 2023 को एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दास कैबिनेट मंत्री थे और पिछली नवीन पटनायक सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संभाल रहे थे। दीपाली ने कहा, “अगर राज्य सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है और बिना किसी स्वार्थ के मेरे दिवंगत पिता का सम्मान करती है, तो मैं प्रशासन से मेरे पिता की हत्या की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध करती हूं। हमारा परिवार जांच में पूरा सहयोग करेगा।”
राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एसएलएसएफ) ने एक दिन पहले खुलासा किया था कि नव किशोर दास की हत्या में कई हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप